Sunday, September 11, 2011

करम २०११ ख्रिस्त प्रेमालय सेमिनरी

कर्मोत्सव २०११ ख्रिस्त प्रेमालय सेमिनरी
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छोटा नागपुर के भाइयों ने सेमिनरी में कर्मोत्सव का आयोजन किया था करम के एक दिन पहले अर्थात करम की पूर्वसंध्या को विशेष संध्या वंदना का आयोजन किया गया जिसमे करम से जुडी कथा के वाचन से हुआ वंदना के लिए भाई प्रदीप ने पाहन की भूमिका निभाई। आगले दिन की शुरुआत पवित्र मिस्सा बलिदान से हुई सुबह एक दुसरे को पर्व की बधाइयाँ देने के बाद भाई लोग करम प्रीती भोज तैयार करने में जुट गए कुछ समय बाद करम डालियों का नाच गाने के साथ तालाब में विसर्जन किया गया दोपहर को करम प्रीतिभोज का आयोजन किया गय जिसे सभी ने बड़े चाव से खाया अंत में शाम को बड़ी स्क्रीन पर एक फ़िल्म के द्वारा करम पर्वउत्सव का समापन हुआ इस उत्सव के फोटो देखने के लिए कृपय यहाँ क्लिक करें

No comments:

Post a Comment