कर्मोत्सव २०११ ख्रिस्त प्रेमालय सेमिनरी
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छोटा नागपुर के भाइयों ने सेमिनरी में कर्मोत्सव का आयोजन किया था। करम के एक दिन पहले अर्थात करम की पूर्वसंध्या को विशेष संध्या वंदना का आयोजन किया गया जिसमे करम से जुडी कथा के वाचन से हुआ। वंदना के लिए भाई प्रदीप ने पाहन की भूमिका निभाई। आगले दिन की शुरुआत पवित्र मिस्सा बलिदान से हुई। सुबह एक दुसरे को पर्व की बधाइयाँ देने के बाद भाई लोग करम प्रीती भोज तैयार करने में जुट गए। कुछ समय बाद करम डालियों का नाच गाने के साथ तालाब में विसर्जन किया गया। दोपहर को करम प्रीतिभोज का आयोजन किया गय जिसे सभी ने बड़े चाव से खाया। अंत में शाम को बड़ी स्क्रीन पर एक फ़िल्म के द्वारा करम पर्वउत्सव का समापन हुआ। इस उत्सव के फोटो देखने के लिए कृपय यहाँ क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment